चाकू और कैची दोनों ही हमारे दैनिक दिनचर्या में इस्तेमाल की जाने वाली वस्तु है | कैची का इस्तेमाल हम कपड़े काटने के लिए करते है वही दूसरी तरफ चाकू का इस्तेमाल हम खाना बनाते समय सब्जी काटने के लिए करते है | किन्तु कभी आपने ध्यान दिया है कि चाकू और कैची दोनों ही पैने और साइज में पतले क्यो होते है | अगर नही तो बता दे इसके पीछे विज्ञान ही है जिसकी वजह से चाकू और कैची दोनों पैने और पतली होती है |
●● ट्रक के टायर्स साइज में बड़े और चौडे क्यों होते है ?
scissor with inchitape |
knife with lemon and orange |
विज्ञान के अनुसार :-
प्रेशर एरिया के विपरीत होता है |
मतलब प्रेशर = फ़ोर्स / एरिया ;
इसका तात्पर्य यह है कि जैसे - जैसे एरिया बढ़ेगा वैसे - वैसे प्रेशर भी घटता जाएगा या जैसे - जैसे प्रेशर बढ़ेगा वैसे - वैसे एरिया भी घटता जाएगा |
●● समुद्र का पानी खारा क्यों होता है ?
चाकू |
●● समुद्र का पानी खारा क्यों होता है ?
चाकू और कैची का इस्तेमाल सब्जी व कपड़े काटने के लिए होता है यदि हम चाकू या कैची को पतला और पैना रखेंगे तो एरिया कम होने की वजह से कम एनर्जी में हम किसी भी चीज़ को काट सकते है मगर यदि हम चाकू या कैची को मोटा रखेंगे तो एरिया ज्यादा होने की वजह से प्रेशर कम लगेगा और एनर्जी ज्यादा | जिससे किसी वस्तु को काटने में मुश्किल होगी | इसलिए चाकू और कैची दोनों ही पैनी और पतली होती है |
●● नींबू,संतरा,टमाटर का टैस्ट खट्टा क्यों होता है ?
कैची |
●● नींबू,संतरा,टमाटर का टैस्ट खट्टा क्यों होता है ?
उम्मीद है कि अब आपको पता चल गया होगा कि चाकू और कैची को हम पतला और पैना क्यू रखते है |
आपको हमारा यह ब्लॉग कैसा लगा हमको कमेंट करके जरूर बताएं आपका एक भी कमेंट हमको आगे के लिए प्रोत्साहित करेगा |
धन्यवाद |
No comments:
Post a Comment