Saturday, July 27, 2019

रॉकेट का ऊपरी हिस्सा conical शेप का क्यू होता है ?

दोस्तों आपने बहुत सी रॉकेट organistion के बारे में सुना होगा जैसे कि NASA , ISRO जो भिन्न भिन्न तरीके के रॉकेट और सैटेलाइट बनाकर अंतरिक्ष मे भेजती है किन्तु क्या आपको पता है कि सारी organisation के रॉकेट का ऊपर वाला हिस्सा conical ही क्यों होता है इसके पीछे भी विज्ञान है जिसकी वजह से प्रत्येक रॉकेट का ऊपरी हिस्सा conical ही होता है 


विज्ञान के अनुसार :-
विज्ञान के अनुसार रॉकेट का ऊपरी हिस्सा conical आकार का होना आवश्यक है इसके पीछे विज्ञान के दो कारण है

पहला कारण :-

1.  हवा का प्रेशर :- जब भी रॉकेट हवा में    उड़ान भरता है तो सबसे पहले हवा के द्वारा प्रेशर ही रॉकेट को प्रभावित करता है इसलिए आसमान में हवा के प्रेशर को कम रखने के लिऐ रॉकेट का ऊपरी हिस्सा conical shape का होता है |

दूसरा कारण :-

2.  तापमान ( हीट ) :- जैसे जैसे रॉकेट आसमान मे ऊपर की और चला जाता है उसके साथ ही उसका तापमान भी ऊपर की और बढ़ने लगता है जिसकी वजह से रॉकेट के फटने की सम्भावना अधिक हो जाती है इसलिये रॉकेट के तापमान को संतुलित रखने के लिये भी रॉकेट का ऊपरी हिस्सा conical शेप का होता है |



दोस्तों यह है विज्ञान के दो कारण जिसकी वजह से रॉकेट का ऊपरी हिस्सा conical शेप का होता है
आपको हमारा यह ब्लॉग कैसा लगा comment करके जरूर बताये और इसे अपने दोस्तों को भी बताए |

धन्यवाद |

No comments:

Post a Comment

आँखे :- इंसान की दो आँखे क्यों होती है ?

आँखे इंसान के शरीर का वो महत्वपूर्ण अंग होता है जिससे इंसान प्रकृति के दिये हुए सुंदर सौंधर्य का दीदार करता है बिना आँखों से इंसान का जीवन...