Pages

Monday, July 22, 2019

हवाई जहाज आसमान में क्यों और कैसे उड़ता है ?

हवाई जहाज आज के विकसित और अल्कपनिये विज्ञान का दिया हुआ चमत्कारी अविष्कार है | जिसे हम अपने दैनिक जीवन मे हवाई यात्रा के दौरान इस्तेमाल करते है इसमें कोई शक नही है कि आज के इस भागदौड़ जीवन में हवाई जहाज ने हमारी दैनिक जीवन की यात्रा अत्यधिक सुखद और लाभदायक बना दी है और हमारे यात्रा के समय को काफी हद तक कम कर दिया है किन्तु क्या आपको पता है कि हवाई जहाज हवा में क्यों उड़ता है ? इसके पीछे कौनसी शक्ति है जो हवाई जहाज को आसमान में उड़ा देता है आप कहिंगे कि हवाई जहाज का इंजन है जो हवाई जहाज को हवा में उड़ा देता है लेकिन नही |

aeroflie,sky bird,
Aeroplane.

●●  पतंग हवा में कैसे उड़ती है ?

आपको बता दू अगर इंजन ही किसी चीज़ को आसमान में उड़ा सकता तो आज के इस आधुनिक विज्ञान क्षेत्र मे सब चीज़ हवा में उड़ती नजर आती | हवाई जहाज के पीछे की शक्ति है उसकी पंखडी | जो कि हवाई जहाज को आसमान में उड़ाने में सहायक होती है अब आप सोचेंगे कि कैसे ?

हवाई जहाज

●●  रॉकेट का ऊपरी हिस्सा कॉनिकल शेप का क्यों होता है ?

विज्ञान के अनुसार :-

हवाई जहाज की पंखडी एक विशेष आकार की होती है उसका ऊपरी हिस्सा curved आकार और निचला हिस्सा flat होता है जिसकी वजह से इस आकार को aeroflies ( हवाई जहाज की पंखडी ) कहते है जब हवा aeroflies से गुजरती है तो हवा curved आकार के हिस्से से जल्दी गुजर जाती है जिसकी वजह से aeroflies पर ऊपर की तरफ से कम प्रेशर लगता है और flat वाले आकार से देरी से गुजरती है जिसकी वजह से  प्रेशर नीचे से ऊपर की तरफ ज्यादा लगता है और जैसे जैसे हवाई जहाज की स्पीड तेज होने लगती है aeroflies से pressure नीचे से ऊपर की तरफ ज्यादा  होने लगता है और हवाई जहाज हवा में उड़ने लगता है

Transparent Like aeroplane.

आपको हमारा यह ब्लॉग कैसा लगा , comment करते जरूर बताएं और हमे आगे आपके लिए ऐसे ही विज्ञान के ऊपर रोचक ब्लॉग लिखने के प्रोत्साहित करें |

धन्यबाद |

No comments:

Post a Comment