Wednesday, August 21, 2019

क्यो :- गंगा का पानी बोतल में ज्यादा समय रखने के वाबजूद खराब नही होता ?

गंगा हमारे देश की सभी पवित्र नदियों में से एक है | गंगा को हमारी भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय नदी का दर्जा दिया गया है और हिन्दू मान्यताओं में गंगा को माँ समान माना गया है और इसकी हर रोज़ आरती भी की जाती है | सावन के महीने में लोग शिव भगवान को प्रसन्न करने लिए भी उनको गंगा का जल अर्पित करते है जिससे शिव भगवान प्रसन्न होकर उनकी सभी मनोकामना पूरी करे | इतना ही नही गंगा को पूजा पाठ के समय भी भगवान का स्नान कराने के लिये भी इस्तेमाल किया जाता है इसलिए लोग गंगा को बोतल में भरकर अपने साथ ले जाते है किन्तु कभी आपने सोचा है कि गंगा का पानी बोतल में काफी समय रखने के वाबजूद खराब नही होता वही दूसरी तरफ साधारण पानी 1-2 दिन में ही खराब हो जाता है ऐसा क्यू ?


विज्ञान के अनुसार :-

गंगा एक पवित्र नदी है जिसमे बक्टेरिऑफगे ( bacteriophage ) नाम का वायरस होता है जो कि केवल गंगा में ही पाया जाता है और गंगा के पानी को खास बनाता है बक्टेरिऑफगे नाम का वायरस गंगा के हानिकारक किटाणु को खत्म कर देता है और गंगा के पानी को बोतले में अधिक समय तक ठीक रखता है | इसी वजह से गंगा का पानी खराब नही होता है |


यह भी पढ़ सकते हो :-



उम्मीद है कि आपको पता चल गया होगा कि गंगा का पानी अधिक समय तक बोतल में रखने के वाबजूद भी खराब क्यू नही होता पता ?

आपको हमारा यह ब्लॉग कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और शेयर भी करे आपका एक कमेंट या शेयर भी हमको आगे के लिए प्रोत्साहित करेगा |
धन्यवाद |

No comments:

Post a Comment

आँखे :- इंसान की दो आँखे क्यों होती है ?

आँखे इंसान के शरीर का वो महत्वपूर्ण अंग होता है जिससे इंसान प्रकृति के दिये हुए सुंदर सौंधर्य का दीदार करता है बिना आँखों से इंसान का जीवन...