पतंग.... एक ऐसा शब्द जिसे सुनकर बच्चों मे इसे ( पतंग ) हवा में उड़ाने लिये उत्सुकता होती है और वही दूसरी तरफ बड़ो को अपना बचपन और छतों पर कूदना याद आ जाता है |
child run with kite |
पतंग उड़ाना सबको पसंद है किन्तु कभी आपने सोचा है कि पतंग हवा में कैसे उड़ती है ? पतंग में न तो कोई इंजन होता है न ही उसके कोई पंख होते है जो उसे हवा में उड़ा सके | फिर भी वह हवा में उड़ सकती है ऐसा क्यों और कैसे ? अगर आपको नही पता तो हम बता दे कि इसके पीछे विज्ञान और प्रकृति है जो उस हवा में उड़ाने में सहायक होती है |
पतंग |
यह भी पढ़ सकते है :-
विज्ञान के अनुसार :-
हवा एक प्रकृति का दिया हुआ तोहफा है जिससे हम लोग अपने जीवन मे सहेजशीलता महसूस करते है और प्रकृति के इसी उपहार से हम पतंग को हवा में भी उड़ा सकते है कैसे ?
kites |
यह भी पढ़ सकते हो :-
●● समुद्र का पानी खारा क्यों होता है ?
जब पतंग को हम प्रारंभ में उड़ाना शुरू करते है तो हवा के द्वारा पतंग पर ऊपर की तरफ फ़ोर्स लगता है और पतंग का ऊपरी हिसा कोनिकल शेप का होने के कारण पतंग का मोमेंटम बदलने लगता है जिससे पतंग आगे और ऊपर की तरफ उड़ने लगती है जिसे देख हम लोग उस पतंग से बंधी डोरी से निरंत्रित करते है | इस प्रकार पतंग हवा की मदद से उड़ने लगती है और हवा का प्रेशर ज्यादा होने की वजह से कभी कभार पतंग की डोरी स्वयं टूट जाती है |
●● समुद्र का पानी खारा क्यों होता है ?
जब पतंग को हम प्रारंभ में उड़ाना शुरू करते है तो हवा के द्वारा पतंग पर ऊपर की तरफ फ़ोर्स लगता है और पतंग का ऊपरी हिसा कोनिकल शेप का होने के कारण पतंग का मोमेंटम बदलने लगता है जिससे पतंग आगे और ऊपर की तरफ उड़ने लगती है जिसे देख हम लोग उस पतंग से बंधी डोरी से निरंत्रित करते है | इस प्रकार पतंग हवा की मदद से उड़ने लगती है और हवा का प्रेशर ज्यादा होने की वजह से कभी कभार पतंग की डोरी स्वयं टूट जाती है |
उम्मीद है कि आपको पता चल गया होगा कि पतंग हवा में कैसे और क्यों उड़ती है |
●● ट्रक के टायर्स साइज में बड़े और चौडे क्यों होते है ?
●● ट्रक के टायर्स साइज में बड़े और चौडे क्यों होते है ?
आपको हमारा यह ब्लॉग कैसा लगा हमको कमेंट करते जरूर बताएं आपका एक भी कमेंट हमको आगे ऐसे ही ब्लॉग लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा |
अगर हमारे किसी भी ब्लॉग में कोई कमी हो तो उसे कैसे दूर कर सकते है इसके ऊपर भी suggestion दे |
धन्यवाद |
Patang udaane ke liye patang ka size uski dandiyon ka size kanni bandhna ye sab ke bare me bata payenge.
ReplyDelete