गर्मी.... जिसका नाम सुनकर हम लोगों को बैचेनी और पसीने छूटने लगते है और इसी बैचेनी को दूर करने के लिए हम गर्मियों के सीजन में पहाड़ी इलाको जैसे कि शिमला , कश्मीर , श्रीनगर , स्वेरलैंड , आदि की तरफ चलने लगते है और अपना समय पहाड़ी इलाकों में बिताना पसंद करते है |
किंतु कभी आपने यह सोचा है कि जहाँ गर्मियों के सीजन में गर्मी से सब चीज़ गर्म और पिघलने लगती है वही दूसरी तरफ पहाड़ी इलाके इतने ठण्डे होते है कि हम गर्मी नाम के शब्द को भी भूल जाते है इसके पीछे क्या कारण है जिससे भीष्म गर्मियों में भी पहाड़ी इलाके ठण्डे होते है आइये जानते है ?
विज्ञान की दृष्टि से :-
1. पहला कारण
विज्ञान के अनुसार पहाड़ो की ऊँचाई ज्यादा होती है जिसकी वजह से हवा और डस्ट पार्टिकल की संख्या कम और बारिश की मात्रा अधिक होने लगती है जिसके कारण पहाड़ी इलाके गर्मियों में भी ठण्डे होते है
2. दूसरा कारण
पहाड़ों के ऊँचाई ज्यादा होने के कारण भी सूर्य के किरणे पहाड़ो की जमीन पर ज्यादा देर तक नही रहती जिसके कारण पहाड़ो पर हीट का प्रभाव कम होता है जिसके कारण पहाड़ ठंडे रहते है |
उम्मीद है कि अब आपको पता चल गया होगा कि गर्मियों में भी पहाड़ी इलाके ठंडे क्यों होते है |
आपको हमारा यह ब्लॉग कैसा लगा कमेंट करके जरूत बताये आपका एक भी कमेंट हमको आगे के लिए प्रोत्साहित करेगा |
समुद्र का पानी खारा क्यों होता है ?
समुद्र का पानी खारा क्यों होता है ?
अगर आपको हमारे ब्लॉग के कंटेंट में कोई कमी हो तो हमको कमेंट करके जरूर बताएं |
धन्यवाद |
No comments:
Post a Comment