जब भी खेलते समय या दैनिक जीवन के कार्य करते समय चोट लगती है तो हमारे शरीर मे से खून निकलने के साथ - साथ दर्द भी होता है
लेकिन जब हम अपनी उंगली के नाखून या सिर के बाल काटते है तब हमको किसी भी प्रकार का दर्द महसूस नही होता और न ही कोई तकलीफ होती है ऐसा क्यों ? वही दूसरी तरफ हमको छोटी सी चोट लगने के कारण हमको असहन पीड़ा (दर्द) होती है ऐसा क्यों ? इसके पीछे क्या कारण है जिसकी वजह से बाल या नाखून काटते समय दर्द नही होता | आइये जानते है |
क्यो गंगा का पानी बोतल में ज्यादा समय रखने के बाबजूद खराब नही होता ?
विज्ञान के अनुसार :-
विज्ञान के अनुसार शरीर मे दर्द तब होता है जब चोट हड्डी या नर्व्स में लगी हो | जिससे हमारे शरीर के खून का सर्कुलेशन प्रभावित हो जाता है जिससे परिणाम स्वरूप हमको दर्द महसूस होने लगता है | लेकिन जब हम नाखून या बाल काटते है तो इसमें न हो हड्डी होती है और न ही नर्व्स जिससे हमारा ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित नही होता और न ही किसी प्रकार का दर्द महसूस होता है |
उम्मीद है कि आपको पता चल गया होगा कि नाखून या बाल काटते के समय दर्द क्यो महसूस नही होता |
आपको हमारा यह ब्लॉग कैसा लगा हमको कमेंट करके जरूर बताये आपका एक कमेंट भी हमको आगे के लिए प्रोत्साहित करेगा |
धन्यवाद |
No comments:
Post a Comment