आँखे इंसान के शरीर का वो महत्वपूर्ण अंग होता है जिससे इंसान प्रकृति के दिये हुए सुंदर सौंधर्य का दीदार करता है बिना आँखों से इंसान का जीवन मात्र अँधेरे जैसा होता जिसमे केवल अंधकार के सिवाय कुछ नही होता किन्तु सवाल यह है कि जब हम लोग एक आँख से साफ देख सकते है तो भगवान ने हमको दो आँखे क्यू दी ?
Eye |
इसके भी बड़ा कारण है जब हम लोग एक आँख से देख सकते है इसके बाबजूद भी भगवान ने हमको आँखे दी है इसके पीछे भी विज्ञान की रिसर्च है जो यह साबित करती है कि भगवान ने हमको दो आंखे क्यू दी ?
Blue Eyes |
विज्ञान के अनुसार :-
विज्ञान के अनुसार हमारी केवल एक आँख 150° डिग्री का एंगल बनाती है जिससे हम लोगों को चारों तरफ देखने मे परेशानी और चक्कर आने लगते है | वही दूसरी तरफ हमारी दो आँखे मिलकर 180° डिग्री का एंगल बनाती है जिससे हम चारो तरफ बिना किसी चक्कर के देख सकते है | दो आँखों से हमको क्लियर व्यू दिखाई देता है और हमको बिना किसी परेशानी के काफी दूर तक भी देख सकते है | इसी कारण से भगवान ने सभी को दो आँखे दी है जिससे हर कोई अपने चारों तरफ देख सके |
पानी मे हल्दी मिलाकर पीने से क्या फायदे होते है ?
Black Eyes |
पानी मे हल्दी मिलाकर पीने से क्या फायदे होते है ?
उम्मीद है कि अब आपको पता चल गया होगा कि भगवान ने इंसानो और जानवरों को दो आँखे क्यू दी है
अगर आपको हमारे ब्लॉग के कंटेंट में कोई कमी लगी हो तो उसे कमेंट के जरिए हमको जरुर बताये और आपको हमारा ब्लॉग कैसा लगा ?यह भी बताए | आपका एक भी कमेंट हमको आगे के लिए प्रोत्साहित करेगा |
धन्यवाद |