Pages

Monday, August 5, 2019

पानी मे हल्दी मिलाकर पीने से क्या फायदे है ?

हल्दी हमारे जीवन मे रसोई में खाना पकाने के समय उपयोग की जाने वाली साधायण वस्तु है किन्तु क्या आपको पता है यदि हम हल्दी को पानी मे मिलाकर पीये , तो यह हमारे शरीर के स्वास्थ्य के लिए कितना लाभदायक शीध् हो सकता है विज्ञान के अनुसार हल्दी के कही फायदे है जो कि हमारे शरीर के स्वास्थ को प्रभावित करते है आइये जानते है क्या है यह फायदे ?



विज्ञान की दृष्टि से :-

विज्ञान के दृष्टि से हल्दी के कही फायदे है जिनका उल्लेख नीचे दिया गया है :-

1.  गुनगुने पानी मे हल्दी मिलाकर पीने से हमारा दिमाग तेज होता है जो कि दैनिक कार्यों को करने में सहायता करता है |

2.  लीवर की समस्या वाले लोगो के लिऐ हल्दी किसी जलीबूत से कम नही है हल्दी का पानी टॉक्सिक लीवर के शेल्स को ठीक करता है और उसे सुचाऊ रूप से कार्य करने में सहायक भी होता है 

3.  हल्दी खून को गाढ़ा होने से रोकती है जिससे हार्ट अटैक की संभावनाएं कम हो जाती है

4.  हल्दी शरीर मे किसी भी तरह की सूजन को खत्म करने की लिये भी लाभदायक है



5.  हल्दी कैंसर से पीड़ित लोगों के बहुत लाभदायक है हल्दी कैंसरयुक्त है मतलव कि हल्दी कैंसर की बीमारी का रामबाण उपाय है हल्दी के सेवन से कैंसर की बीमारी को ठीक किया जा सकता है |

यह भी पढ़ सकते है :-



6.  हल्दी के सेवन से हमारा खून साफ होता है जिससे भुखार , टाइफाइड जैसी बीमारी होने के आसार कम हो जाते है |

दोस्तों यह है कुछ हल्दी के फायदे जिसकी वजह से आपको हप्ते में कम से कम 2-3 तो सेवन करना चाइये 

आपको हमारा यह ब्लॉग कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं | आपका एक भी कमेंट हमको भविष्य में ऐसे ही ब्लॉग लिखने में प्रोत्साहित करेगा |

धन्यवाद |

No comments:

Post a Comment