Tuesday, August 13, 2019

ट्रक के टायर्स साइज में बड़े और चौड़े क्यो होते है ?

बस , ट्रक , ट्रैक्टर इत्यादि आज के आधुनिक जीवनशैली की अत्यधिक महत्वपूर्ण अविष्कार है जिसका प्रयोग हम वस्तु को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए करते है |  बस , ट्रक , ट्रैक्टर , मोटरसाइकिल इत्यादि के बिना जीवन मे किसी वस्तु की चाहत रखना भी असम्भव है | आज के जीवन मे मोटरसाइकिल , बस आदि हमारे जीवन की साधारण सी जरूरत बन गयी है किंतु कभी आपने ध्यान दिया है कि बस , ट्रक , ट्रैक्टर के टायर्स साइज में बड़े और चौडे होते है वही दूसरी तरफ मोटरसाइकिल के छोटे ? ऐसा क्यों | इसके पीछे भी विज्ञान ही है जिसकी वजह से बस , ट्रक , ट्रेक्टर आदि के टायर्स साइज में बड़े और चौडे होते है और मोटरसाइकिल के नही |





विज्ञान की दृष्टि से :-

बस , ट्रक , ट्रैक्टर आदि अपने से भारी वस्तु को एक जगह से दूसरी जगह को ले जाने के लिये इस्तेमाल किये जाते है जिसकी वजह से ट्रक , बस , ट्रैक्टर आदि पर जरूरत से ज्यादा प्रेशर हो जाता है

             प्रेशर  ==   फ़ोर्स / एरिया

यह प्रेशर एरिया से उल्टा होता है मतलव की अगर एरिया ज्यादा हुआ , तो प्रेशर कम होगा | यदि एरिया कम हुआ , तब प्रेशर ज्यादा होगा |

इसलियें बस , ट्रक , ट्रैक्टर के ऊपर से प्रेशर कम करने के लिए उनके टायर्स के साइज बड़े और चौडे होते है जिसके सारा प्रेशर टायर्स में आ जाये और एरिया ( साइज ) ज्यादा होने की वजह से प्रेशर का प्रभाव कम हो जाये | इसी कारण से बस , ट्रक , ट्रैक्टर आदि के टायर्स साइज में बड़े और चौडे होते है 


उम्मीद है कि आपको पता चल गया होगा कि ट्रक , बस , ट्रैक्टर के टायर्स साइज में बड़े और चौडे क्यो होते है |

आपको हमारा यह ब्लॉग कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं आपका एक भी कमेंट हमको प्रोत्साहित करेगा |


  • धन्यबाद |

No comments:

Post a Comment

आँखे :- इंसान की दो आँखे क्यों होती है ?

आँखे इंसान के शरीर का वो महत्वपूर्ण अंग होता है जिससे इंसान प्रकृति के दिये हुए सुंदर सौंधर्य का दीदार करता है बिना आँखों से इंसान का जीवन...